Jaunpur news चार महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट करने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के नाथुपुर गांव में गुरुवार की रात को मारपीट करके बवाल मचा रही चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इन सभी का चालान भेज दिया गया।
ऊक्त गांव निवासी पूजा यादव पत्नी रमेश यादव तथा अंसारी पत्नी गुलशन आपस मे एक दूसरे पर चारित्रिक दोष लगाकर झगड़ा व बवाल करने लगी।देखते देखते बात काफी बढ़ गयी।वे दोनों मारपीट करने लगी।उसी समय दो अन्य महिलाएं भी अंसारी की तरफ से झगड़े में शामिल हो गयी।मामला काफी बिगड़ने लगा।किसी ने इसकी सूचना थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को दिया।वे तत्काल महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव,उपासना सिंह,वंदना यादव के साथ मौके पर पहुंच गए।वहां से चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।