Jaunpur news 47 वरिष्ठ नागरिकों को महाकुम्भ प्रयागराज का तीर्थाटन/स्नान कराया गया

Jaunpur news जौनपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने अवगत कराया कि निदेशालय समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में वृद्वाश्रम सैय्यद अलीपुर सदर जौनपुर में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षित बस से जिसमें 19 महिलायें व 28 पुरूष अर्थात कुल 47 वरिष्ठ नागरिकों को महाकुम्भ प्रयागराज का तीर्थाटन/स्नान कराया गया। उक्त बस दिनांक 20 फरवरी 2025 को उक्त वृद्वाश्रम सकुशल वापस आ गयी। संगम जाने वाले वरिष्ठ नागरिक श्री कृष्ण कुमार पाठक उम्र 67 वर्ष ने बताया कि कुम्भ मेलें में समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध गाड़ियों से संगम तट ले जाकर स्नान कराया गया साथ ही रहने खाने पीने व शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गयी थी।
वरिष्ठ नागरिकों को सहायतार्थ द्विव्यांग उपकरण भी उपलब्ध कराया गया। पुनः शेष वृद्वजनों को 21 फरवरी 2025 को महाकुम्भ में स्नान कराये जाने हेतु ले जाया जायेगा। उक्त तीर्थाटन के अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रधान सहायक व प्रबन्धक वृद्वाश्रम भी वरिष्ठ नागरिकों के स्वागत में उपस्थित थे।