Jaunpur news बाइक में लगी आग,बाल बाल बचा चालक

Share

चलती बाइक में लगी आग,बाल बाल बचा चालक
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के नेवादा गांव के पास हाइवे के समीप सोमवार की शाम को एक चलती बाईक में आग लग गयी।संयोगवश बाईक चालक बाल बाल बच गया।
हौज खास गांव निवासी रतन सिंह परमार किसी कार्य से शहर गए थे।वह वहां से काम निपटा कर घर लौट रहे थे।ऊक्त स्थान पर अचानक बाईक में आग लग गयी।बाईक धू धू कर जलने लगी।चालक रतन सिंह बाइक छोड़ कर भाग गया।वहां पर स्थित भट्टे के मजदूरों ने किसी प्रकार आग को बुझाया।

About Author