January 23, 2026

JAUNPUR NEWS फूलों की होली खेल श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

Share

फूलों की होली खेल श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

JAUNPUR NEWS विकास खंड मछलीशहर के ग्राम बामी में सप्ताह भर से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन रविवार को हो गया। रविवार को कथा वाचक आचार्य मनीष जी महाराज ने कृष्ण और सुदामा के मित्रता की कथा सुनाई। कथा के समापन के समय कृष्ण रुक्मिणी और सुदामा के चरित्र को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया।महराज जी ने श्रोताओं को प्रसाद स्वरूप तंडूल प्रदान किया। महराज जी ने जैसे ही व्यासपीठ से आज बिरज में होरी रे रसिया ……. का संगीतमय गायन शुरू किया।पण्डाल में उपस्थित लोगों पर पुष्प वर्षा शुरू हो गई। भक्तिमय होकर श्रोतागण भी पुष्प वर्षा के बीच थिरकने लगे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य यजमान बीरेंद्र लक्ष्मी नारायण सिंह और दुर्गावती सिंह तथा कथा के आयोजन कर्ता राकेश सिंह,राजभारत सिंह,राम सिंह तथा लाल साहब सिंह की ओर से संदीप सिंह ने बामी और आस-पास के गांवों के उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सोमवार को हवन और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।

About Author