Jaunpur news मुसहरों को जल्द मिलेगा प्रधानमंत्री आवास व शौचालय
मुसहरों को जल्द मिलेगा प्रधानमंत्री आवास व शौचालय
जफराबाद।सिरकोनी क्षेत्र के कोतवालपुर गांव के उत्तमपुर पुरवे के मुसहर बस्ती के लोगों को अब बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री आवास मिल जाएगा।उनको आवास सहित अन्य सुविधाएं डीएम के आदेश पर दी जा रही हैं।
ऊक्त गांव के मुसहर बस्ती में लगभग दस घर है।इनको आज तक सरकारी लाभ नही मिल पाया था।समाचार पत्रों में मुसहरों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ऊक्त मुसहर बस्ती के लोगों की समस्या को देखते हुए विडीओ से जानकारी लिया।तब पता चला कि ऊक्त लोगो के पास आवास बनवाने के लिए जमीन ही नही है।कुछ दिन पूर्व एसडीएम सदर पवन सिंह के साथ ऊक्त गांव में जाकर मुसहर बस्ती के लोगों को कम्बल वितरित किया।उसी समय उन्होंने मुसहर बस्ती के दस लोगो को जमीन का पट्टा देने का निर्देश दिया।इसके अलावा बीडीओ नीरज जायसवाल से कहा कि इन सभी को प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सुविधाएं तत्काल देने का काम करें।डीएम के आदेश पर उन सभी को जमीन का पट्टा कर दिया गया। बीडीओ नीरज जायसवाल ने बताया कि दस में से सात लोगो के आवास देने का कागजात बन गया है।तीन लोगों का आधार कार्ड के नही होने से रुक गया है।जैसे ही आधार कार्ड बन जाएगा।उन तीनों का भी आवास के कागजात बन जाएंगे।इसके अलावा बस्ती खड़ंजा व इंटरलॉकिंग का काम तेजी से चल रहा है।इन सभी को शौचालय, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।