October 14, 2025

Jaunpur news खंड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी का किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश

Share

खंड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी का किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश

जौनपुर 30 जनवरी।प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। आए दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करके विद्यालयों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिससे कि बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके।
इसी कड़ी में सिरकोनी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार द्वारा शिवा पार स्थित सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान विद्यालय में आयोजित हो रहे पतंग प्रतियोगिता की प्रशंसा की गई। विद्यालय का बारीकी से निरक्षण किया।बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल को निर्देशित किया कि बच्चों का यूडाइस प्रोफाइल के साथ-साथ अपार आईडी को पूर्ण कराए व आरटीई के तहत बच्चों का नामांकन सुरक्षित करें । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पी के श्रीवास्तव व प्रिंसिपल श्रीमती सविता श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।।

About Author