August 17, 2025

Jaunpur news जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दबंगों ने किया हंगामा, केस दर्ज

Share

इशरत हुसैन की रिपोर्ट

जौनपुर कोतवाली पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना तथा जान से मारने की धमकी समेत दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि 24 जनवरी को कार्यालय में सरकारी कार्य चल रहा था लगभग 1 बजे अनूप कुमार सिंह पुत्र अज्ञात नागर पुत्र अज्ञात तथा तीन चार व्यक्ति अज्ञात ऑफिस के कमरे में घुसकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने की धमकी देते हुए कर्मचारियों के अभद्रता किया और यह भी धमकी दिया कि ऑफिस के बाहर निकलने पर निपटने की धमकी दी गई। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि 23 जनवरी को भी उन्हें गाली तथा मारने की धमकी दी गई। आरोपियों द्वारा विद्यालय के पासवर्ड रिसेट कर नया पासवर्ड देने हेतु दबाव लगातार बनाया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यालय के कई कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर को प्रार्थना पत्र दिया था उसी पत्र का हवाला देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोतवाली को सूचना दिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी भंडारी गोपाल जी तिवारी को दे दी गई है। यह भी बताते चलें कि बीते कुछ वर्षों पूर्व इसी विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में घुसकर एक डीआईओएस ऑफिसर एसके पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के आसपास फिर अपराधिक तंत्र अपना हाथ पैर फैला रहे हैं।

About Author