Jaunpur news फर्जी जमीन दिखाकर कराया सट्टा, हड़पे 15 लाख

फर्जी जमीन दिखाकर कराया सट्टा, हड़पे 15 लाख
जौनपुर चन्दवक। वाराणसी जिले के नईबस्ती पाण्डेयपुर के रहने वाले एक अधिवक्ता ने जमीन बेचने के नाम पर कनौरा गांव के कुछ लोगो ने 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गलत जमीन दिखाकर रजिस्टर्ड सट्टा करने के बाद पूरे पैसे लेकर रजिस्ट्री करने से मुकरने पर हुआ था विवाद।
अधिवक्ता अमित जायसवाल ने आरोप लगाया है कि सामला देवी पत्नी तेज बहादुर यादव, तेजबहादुर यादव पुत्र रामराज यादव, पियूष यादव पुत्र तेजबहादुर यादव, प्रिंस यादव पुत्र तेजबहादुर यादव निवासी कनौरा समेत अन्य कई अज्ञात लोगो ने उन्हें विक्रय के लिए जमीन दिखाया जो जमीन पसन्द आने पर सभी विपक्षीगण ने जमीन का मूल्य 15 लाख रूपये तय करके 14 लाख एडवान्स लेकर जमीन का पंजीकृत सट्टा कर दिया। जमीन पंजीकरण के लिए अधिवक्ता द्वारा कहने पर विपक्षीगण शेष एक लाख और लिए लेकिन रजिस्ट्री के लिए टालमटोल करते रहे। जब अधिवक्ता ने वास्तविकता जांचना प्रारम्भ किया तो उन्हें ज्ञात हुआ कि विपक्षीगण ने जो जमीन एक ही जगह पर बताते हुये सट्टा किया है वास्तव में वह जमीन 6 अलग अलग जगहो पर और बहुत ही कम रकबे के साथ है। बावजूद इसके विपक्षीगण महज टाल मटोल करते रहे लेकिन बैनामा नहीं किये। अमित जायसवाल का यह भी आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर उन्हें धमकाया भी गया। पीड़ित ने तहरीर देते हुए चन्दवक थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।