Jaunpur news बिजली विभाग के द्वारा किया गया तीन लोगों के ऊपर केस दर्ज व एकमुश्त समाधान योजना के तहत किया गया पंजीकरण

बिजली विभाग के द्वारा किया गया तीन लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज वह एकमुश्त समाधान योजना के तहत किया गया पंजीकरण
जौनपुर आज मुफ्तीगंज बाजार में अधिशाषित अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण केराकत जौनपुर इंजीनियर दिव्य रंजन कुमार के दिशा निर्देशन में बिजली विभाग के सतर्कता दल द्वारा किया गया औचक निरीक्षण इसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया बिजली चोरी में व 20 बिजली कनेक्शन के तारों को खंबे से विच्छेदित किया गया व 40 लोगों का एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया गया मौके पर टीम में क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर गुंजन यादव व सतर्कता दल की जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार व सतर्कता दल के थाना प्रभारी संतोष यादव व प्रभारी नरेंद्र सिंह लाइनमैन मदन, लल्ला कुमार व दल के सभी लोग मौजूद रहे
धीरज सोनी