Jaunpur news रिवंश ने विद्यालय के बच्चों को सिखाया योग
रिवंश ने विद्यालय के बच्चों को सिखाया योग —
जौनपुर तेजीबाजार —
स्थानीय दुर्गावती देवी शिक्षण संस्थान प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से आए गैरीखुर्द गांव निवासी रिवंश मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों को तथा स्टाफगणों को योग सिखाया तथा इन्होने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करना चाहिए, रिवंश मिश्रा ने बताया कि मेरी शिक्षा दीक्षा मुंबई में ही हुई है, रिवंश लगभग 10 वर्षो से मुंबई में योगा टीचर के रूप कार्य कर रहे है, दर्जनों सोसाइटी में योगा सिखाते है, ये प्रॉपर योगा सिखाने का कार्य करते है, इनके अंदर योगा का जबदस्त टेलेंट है, वही रिवंश ने बताया कि मुंबई में नाना पाटेकर, टाइगर श्राफ, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, ऊर्फी जावेद, राखी सावंत जैसे अभिनेताओ, अभिनेत्रियों आदि एक्टरों को अपना हुनर दिखा चुके है, इन्होने एक मूवी में भी काम किया है इन्होने बताया कि जल्द ही एक मूबी आने वाली है जिसमें मैंने अभिनय किया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक संदीप गुप्ता ने रिवंश को सम्मानित किया।
इस मौके पर एल आई सी अधिकारी भवनेश मिश्रा, अध्यापक संतोष सिंह, चंद्रकांत यादव, विजय दुबे, प्रशांत सिंह, विजेतानन्द, सुषमा शर्मा, आंचल सिंह सहित सभी लोग उपस्थित रहे।