Jaunpur news अधिकारियों के समय से नही आने पर मायूस लौटे उपभोक्ता

Share

अधिकारियों के समय से नही आने पर मायूस लौटे उपभोक्ता
जफराबाद।स्मार्ट मीटर के विरोध कर रहे कस्बे के लोगों को समझाने का समय देकर बिजली विभाग के अधिकारी गुरुवार को समय पर नही आये।जिसके कारण अधिकारियों के इन्तजार में एकत्रित नागरिक उन्हें कोसते हुए घर वापस लौट आये।
ज्ञात हो बुधवार को नगर पंचायत कस्बे में बाजार में स्मार्ट मीटर लगया जा रहा था। जब इसकी जानकारी नागरिकों को हुई तो सभी एक स्वर से स्मार्ट मीटर का विरोध करना शुरू कर दिया।लोगों ने कहा कि यहां स्मार्ट मीटर की कोई आवश्यकता नही है। हम पुराने मीटर से ही संतुष्ट हैं। नगरवासी जब विरोध करने लगे तब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करके लोगों के विरोध की बात बताया।जिस पर अधिकारियों ने गुरूवार को दोपहर में 1.00 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर पहुॅचकर बिजली उपभोक्ताओं की बात सुनने का आश्वासन दिया था।काफी लोग नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच गए।दो घण्टे के इंतजार के बाद जब अधिकारी नही आये तो लोग मायूस होकर घर वापस लौट गए।हालांकि लोगो के जाने के बाद अधिकारी आये।उनसे किसी से मुलाकात नही हो सकी।
इस अवसर पर पूर्व सभासद चन्द्रशेखर सरोज, शाह नेयाज अहमद, इजहार हुसैन, बबलू निगम, पिन्टू गुप्ता, आशीष निगम, संजय शर्मा, जावेद रंगरेज, अंकुश मोदनवाल, कल्लू हलुवाई सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।

About Author