Jaunpur news जलालपुर क्षेत्र के स्मैला गांव में वन माफिया का हुआ हरे वृक्ष पर कब्जा—धडल्ले से काटे जा रहें है हरे- भरे वृक्ष
जलालपुर क्षेत्र के स्मैला गांव में वन माफिया का हुआ हरे वृक्ष पर कब्जा—
धडल्ले से काटे जा रहें है हरे- भरे वृक्ष —–
वन विभाग की पुलिस हुई मौन , वहीं वन माफिया हुए मस्त
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्मैला गांव में इस समय वन माफियाओं का हरे – भरे वृक्ष पर बोलबाला है। इन माफियाओं ने गांव में डेरा डालकर हरे भरे पेड़ों की कटाई को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं । ताजा मामला स्मैला गांव के नदी किनारे स्थित बाग का है, जहां आम सहित अन्य हरे भरे पेड़ों को वन विभाग की मिली-जुली भगत से धड्डल्ले से काटा जा रहा है। जिससे धरती पर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ सकता है। जिनके कारण से मानव से लेकर पशु – पक्षी को आक्सीजन की कमी पड़ आपको बताते चलें स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बीते तीन दिनों से इस समय वन माफियाओं का स्मैला गांव के बाग में डेरा डालकर अवैध ढंग से हरे -भरे वृक्षों की धड़ल्ले से कटाई की जा रही है। अब तक करीब एक दर्जन पेड़ काटे जा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई है । अब तक नहीं वन – विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम उठाया गया और नहीं क्षेत्र की पुलिस की तरफ से कुछ लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से यह कटाई हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वन माफियाओं की नजर बाग में लगे सैकड़ों पेड़ों पर है, जिससे क्षेत्र के पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं वन माफिया उनकी इस मुहिम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से वन माफियाओं पर तुरंत कार्रवाई करने और क्षेत्र में अवैध कटाई रोकने की अपील की है।
सी भारत न्यूज़ से संवाददाता
शिवा चौहान व राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट —-