Jaunpur news पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर मय 01 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार-
थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर मय 01 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के कुशल नेतृत्व में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.नितिन पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी चौबेपुर करौरा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब-19 वर्ष 2.सूरज गौतम पुत्र रामजीत गौतम निवासी नगर छतौना पोस्ट पट्टी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब-20 वर्ष को आज दिनांक-19.01.25 को समय 03.20 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-29/25 धारा- 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाईकिल के साथ कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
- नितिन पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी चौबेपुर करौरा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब-19 वर्ष
- सूरज गौतम पुत्र रामजीत गौतम निवासी नगर छतौना पोस्ट पट्टी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब-20 वर्ष
बरामदगी –
- चोरी की 01 मोटर साईकिल UP 62 BN 4266 ( हीरो ग्लैमर लाल रंग)
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 29/25 धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना लाइनबाजार जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
- उ0नि0 जयदीप, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- हे0का0 सोमेश कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- का0 दीपक कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- का0 दीपक मौर्या थाना लाइनबाजार जौनपुर ।