February 5, 2025

Jaunpur news अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत एक घायल

Share

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत एक घायल जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लीलाएं बाईपास पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लीलाएं बाईपास पर र गौराबादशाहपुर बाजार निवासी प्रदीप कुमार साहू 44वर्ष पुत्र राम आसरे साहू अपने साथी श्याम बाबू 28 वर्ष के साथ जारहें थें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी प्रदीप कुमार नहर में गिर गए और उनकी मौत हो गई श्याम बाबू का टांग टूट गया दोनों लोगो को जिला अस्पताल एम्बुलेंस द्वार लेजाया गया जहां चिकित्सक ने प्रदीप साहू को मृत घोषित कर दिया और श्याम बाबू के परिवार वाले प्राइवेट अस्पताल में लेकर चले गए पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

About Author