February 10, 2025

Jaunpur news सड़क दुघर्टना में दो युवक की मौत एक युवक बुरी तरह घायल

Share

सड़क दुघर्टना में दो युवक की मौत एक युवक बुरी तरह घायल

जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ के पास हाइवे पर तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस व स्थानीय लोग के सहयोग से तीनो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां दो युवक की मौत हो गई एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।बाइक सवार तीनो युवक कुल्हनामऊ हाइवे हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि वाराणसी के तरफ़ जा रही तेज़ रफ़्तार बस यूपी43 टी7228 ने बाइक यूपी 72 बी आर 1511 में जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस में फस गई और बाइक पर सवार तीनो युवकों में रिषभ उपाध्याय पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय उम्र 25 वर्ष और अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज उम्र 28 वर्ष निवासी करौंदा अमरगढ़ दो युवक की मौत हो गई एक युवक निन्हू पुत्र स्व. माताफेर उम्र 23 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए।जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।बस पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई है।

About Author