Jaunpur news राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किया गया कंबल वितरण

राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किया गया कंबल वितरण# सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ,जफराबाद के तत्वावधान में आज ग्राम सभा पूरेव, जलालपुर में सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह द्वारा लगभग 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। गांव के जंग बहादुर सिंह नेता, सलीम खान पूर्व प्रधान बसपा नेता रमाशंकर भारती, पथारू नेता, अशोक गौतम , अशोक राजभर बाबा, पिंटू पटेल, हरि पटेल, दया बेनबंसी, गोपाल सिंह, सुशील मौर्य आदि द्वारा पात्र जरूरतमंदों विधवा , वृद्धा, विकलांग ,लाचार ,असहाय गरीब लोगों को सुभासपा कार्यालय पूरेव,जलालपुर पर इकट्ठा कर कंबल वितरण का कार्यक्रम कराया गया । पूरेव सहित कई गांवों के सर्व समाज के लोग कंबल हेतु पूर्व सूचना अनुसार आए थे। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से अनुराग सिंह निहाल समाजसेवी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंदों को मिठाई खिलाकर कंबल का वितरण किया गया । कम्बल वितरण समारोह के अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तमाम पदाधिकारी सहित मंत्री जिला प्रतिनिधि बृजभान राजभर, प्रदेश महासचिव हरीलाल राजभर ,सुनील राजभर, जिला अध्यक्ष चंदन राजभर, पिंटू राजभर, विधानसभा अध्यक्ष अरविंद राजभर आदि लोग भी उपस्थित थे।