February 10, 2025

Jaunpur news बिजली का जोड़वाने को लेकर कनेक्शन डीएम से मिले ग्रामीण

Share

बिजली का जोड़वाने को लेकर कनेक्शन डीएम से मिले ग्रामीण
जौनपुर जफराबाद।क्षेत्र के चकिया हसन पुर गांव के महिलाओं व पुरुषों ने बुधवार को डीएम से मिलकर अपने बिजली के कनेक्शन को पुनः जोड़वाने की मांग किया है।उन लोगो ने अपने साथ न्याय करने की मांग किया है।
ज्ञात हो ऊक्त गांव के लोगों का बिजली का बिल अधिक होने के चलते विभाग ने एक हफ्ते पूर्व बकायेदारों का केबल काट दिया था।महिलाओं का आरोप हैं कि बिजली विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से लोगों का बिल भेज रहा हैं।जिसके चलते हम लोग बिल नही जमा कर सके।एक सप्ताह से बिजली का कनेक्शन कटने की वजह से हम सभी ग्रामीणों को दिक्क़त हो रही हैं। लाइट न होने की वजह से इस ठंड में अँधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने डीएम से बिजली का बिल सुधरवाने तथा पुनः कनेक्शन जोड़वाने की मांग किया है।ग्रामीणों की समस्या सुनकर डीएम ने कहा कि मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

About Author