अधिशासी अभियंता ने पद भार ग्रहण किया

Share

अधिशासी अभियंता ने पद भार ग्रहण किया

जौनपुर गाजीपुर जिले में कार्य कर चुके अधिशासी अभियंता राम मूरत गौतम जौनपुर जिले में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता के रूप में मंगलवार को पदभार ग्रहण किए । मूल रुप से मऊ जनपद के रहने वाले गौतम जी 15 जनवरी 1999 में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्त हुए थे । इसके पूर्व गोरखपुर ,कुशीनगर, बस्ती और गाजीपुर में अधिशासी अभियंता के रूप में कार्य कर चुके हैं। गौतम जी की प्राथमिकता सुचारू रुप से विद्युत आपूर्ति करना उपभोक्ताओं के शिकायत का समय से निस्तारण उपभोक्ताओं के विद्युत बकाए की वसूली वर्तमान में एक मुस्त समाधान योजना का अधिकतम उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाना एवं समय से बिल वितरण एवं बिल संबंधित समस्याओं का निस्तारण करना उच्च प्राथमिकता रहेगी। मोहन पाण्डेय ने बुके देकर स्वागत किए इस मौके पर खण्ड में कार्यरत सभी कर्मचारी स्वागत किए।

About Author