January 8, 2025

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

Share

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत।
जफराबाद।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुद्दुपुर – रसैना मार्ग पर सोमवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक बाल -बाल बच गया।
सूचना पर पहुंची लाइन बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के अनुसार जफराबाद कस्बे के नावघाट निवासी सुदर्शन एडवोकेट की पत्नी अनीता देवी व उनका लड़का सदानंद निषाद अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ गए थे और वही से जौनपुर अस्पताल में भर्ती एक अन्य रिस्तेदार को देखने के लिए जौनपुर जा रहे थे। पीछे से ही मिट्टी लदा ट्रैक्टर बाइक सवार सदानंद निषाद को धक्का दे दिया, जिसे सदानंद की बाइक असंतुलित होकर गिर गई। सदानंद दूर जा गिरा और उसकी मां अनीता देवी ट्रैक्टर के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। ट्रैक्टर का पिछला पहिया अनीता देवी के पेट पर चढ़ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची लाइन बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरिक्षक सतीश सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है चालक मौके से फरार हो गया है

About Author