अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन संपन्न
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन संपन्न
जौनपुर। जनपद में जरूरतमंदों,गरीबों और वंचितों की मदद के लिए तत्पर, महिला उत्थान के लिए प्रतिबद्ध और सामाजिक सरोकारों के लिए सजग और अग्रणी समाजसेवी संस्था अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने रविवार को नव वर्ष की स्वागत के लिए छोटी काशी महादेव मंदिर प्रांगण में एक समागम का आयोजन किया। जिसमें समागम में संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सपरिवार हिस्सा लिया।
समागम के लिए एकत्र संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों ने आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित छोटी काशी के पांचो शिवाला मंदिर और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। एकत्र हुए कार्यकताओं ने परिसर में बैठकर भजन गए और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
रविवार का अवकाश, गोमती का किनारा,हरे भरे पेड़ पौधों की प्राकृतिक छटा और बाबा भोलेनाथ का आंगन , सभी अतिथियों ने इस अवसर का भरपूर भरपूर आनंद उठाया। सुरुचिपूर्ण स्वल्पाहार और आथित्य ने इस आनंद को दुगना कर दिया। प्राकृतिक सुरम्य स्थान पर चलहकदमी, गपशप, अंताक्षरी और पतंगबाजी के बीच कब शाम हो गई,पता ही नहीं चला।, संस्था ने विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत प्रचारक, संगठन मंत्री मंत्री जिलाध्यक्ष, मंदिर के पुजारी जी के साथ समस्त ट्रस्ट परिवार के सदस्यों को भी शाल हनुमान चालीसा के साथ तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप भेट किया एवं अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले सदस्य और पदाधिकारी को सम्मानित भी किया गया।
अतुल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष और समाज सेविका उर्वशी सिंह ने कहा कि यह आयोजन गत वर्षो में समाज सेवा से जुड़े लोगों का सम्मान करने और आगामी वर्ष के लिए नई ऊर्जा और स्पूर्ति प्राप्त करने के लिए किया गया था। छोटी काशी के इस पावन स्थल पर आकर मैं मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा मिली है। जिससे मैं समाज के लिए कुछ और बेहतर करने का प्रयास करूंगी।
इस अवसर पर राधिका सिंह कंचन सिंह नागेंद्र नाथ सिंह डॉ पी के सिंह, रजत सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, आभास, विस्वास, बिट्टू किन्नर, मीना गुप्ता, शिवांगी खरे, नीतू सोनी, पूनम सिंह, यशिका गुप्ता, स्वप्निल श्रीवास्तव, पायल किन्नर, किरण किन्नर, ज्ञान चंद गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, सूरज सेठ, विमल सिंह पिंटू गिरी, , कृष्णा साहू, सुधांशु विश्वकर्मा,पिहू खरे, अन्य लोग मौजूद रहे।