December 22, 2024

निपुण विद्यालय आकलन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएलएड प्रशिक्षण को किया प्रोत्साहित

Share

निपुण विद्यालय आकलन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएलएड प्रशिक्षण को किया प्रोत्साहित
जौनपुर
आगामी 17 से 24 दिसंबर 2024 तक होने वाले निपुण आकलन के मद्देनजर डायट सभागार कक्ष संख्या एक बिंदु में डीएलएड प्रशिक्षुओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
             डायट जौनपुर में अध्ययनरत डीएलएड छात्र-छात्राओं को निपुण विद्यालय आकलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने विगत वर्ष 2023-24 में निपुण विद्यालय आकलन में प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में आने पर बधाई देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार जनपद जौनपुर प्रदेश में टाप फाइव में आयेगा। डीएलएड छात्र-छात्राओं को पूरी निष्ठा से आकलन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बताया कि इस आकलन के आधार पर ही निपुण विद्यालय घोषित किया गया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने डीएलएड छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने बेहतर भविष्य के लिए आप सभी सही संगत, लगन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
            उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, डायट डॉ0 विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के चयनित कुल 1247 परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1-2 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से निर्धारित रोस्टर के अनुसार 17 दिसम्बर 2024 से 24 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा चयनित विद्यालयों के कक्षा 1-2 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन हेतु जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस०आर०जी०, ए०आर०पी० एवं शिक्षक संकुल को रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि में सम्बन्धित विद्यालयों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं को आंकलन में सहयोग करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। रोस्टर के अनुसार कुल 160 डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं की टीम में कुल 320 प्रशिक्षु आकलन का कार्य पूर्ण करेंगे।
             इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार शर्मा, डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र, अमित, डीसी प्रशिक्षण विशाल कुमार, एस आर जी कमलेश एवं अजय मौर्य उपस्थित रहे।

About Author