December 22, 2024

एबीएसए को उत्कृष्ट कार्य के लिए लखनऊ में किया गया सम्मानित

Share

एबीएसए को उत्कृष्ट कार्य के लिए लखनऊ में किया गया सम्मानित
जफराबाद।खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए शनिवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री व अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो उत्तर प्रदेश शासन तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अति महत्वपूर्ण निपुण भारत मिशन कार्यक्रम चलाया गया।इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार ने काफी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।जिससे ब्लॉक में यह कार्यक्रम काफी सफल रहा।कार्यक्रम में अहम योगदान के लिए प्रदेश के कुल 76 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया।इन सभी को लखनऊ के मरकरी हाल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बेसिक शिक्षा मंत्री सन्दीप सिंह ने प्रमुख सचिव एस के सुंदरम,परियोजना निदेशक एकता सिंह,महानिदेशक (बेसिक)स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल आदि की मौजूदगी में सम्मानित किया।

About Author