December 22, 2024

मोबाइल से दूसरी औरत से बात करने को लेकर पति पत्नी में हुई मारपीट

Share

मोबाइल से दूसरी औरत से बात करने को लेकर पति पत्नी में हुई मारपीट
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के बाबा बाजार के समीप शुक्रवार को पति द्वारा मोबाइल फोन से दूसरी महिला से वीडियो कॉल पर बात करने पर मारपीट हुई।जिसमे दोनो चुटहिल भी हो गए।
पत्नी फिलहाल मायके जाने के जिद पर अड़ी हुई है।
उक्त तिराहे के समीप के ही एक गांव के पति पत्नी जफराबाद क़स्बे में कुछ समान लेने आये थे।पत्नी का आरोप है जब वह खरीददारी कर रही थी तब उसका पति मोबाइल पर वीडियो कॉल से एक महिला से बात कर रहा था।वह बात करते करते दुकान से बाहर चला गया।काफी देर बाद वह वापस आया।जब दोनो घर लौटने लगे तो घर से पहले ऊक्त स्थान पर दोनो में ऊक्त महिला को लेकर कहासुनी होने लगी।पति ने पत्नी को गाली देकर पीटना शुरू कर दिया।जिस ओर पत्नी ने भी पति के माथे पर ईंट से मार दिया।पति के माथे तथा चेहरे पर चोट आ गयी।लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया।

About Author