December 23, 2024

खूंटा उखाड़ने के विवाद में मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर चार को किया घायल,एक का पैर टूटा

Share

खूंटा उखाड़ने के विवाद में मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर चार को किया घायल,एक का पैर टूटा
जफराबाद।क्षेत्र के किरतापुर गांव में खेत में गड़े खूंटे को उखाड़ने का उलाहना देने पर मनबढ़ों ने एक परिवार के ऊपर लाठी डंडे और बास की बल्ली से हमला कर दिया। जिससे उक्त परिवार के चार लोग घायल हो गए।
जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के हीरालाल सोनकर ने अपने खेत के किनारे खूंटा गाड़ा था। खेत के किनारे गड़े खूंटे को हीरालाल के पड़ोसी रामचंद्र ने शनिवार शाम को उखाड़ फेंका था। जानकारी हुई तो हीरा लाल ने राम चंद्र से उलाहना दिया। कुछ ही देर बाद जब हीरा लाल घर के तीन और सदस्यों के साथ अपने खेत की जुताई करवाने लगे। तभी राम चंद्र सोनकर, अशोक कुमार पांच और लोगो के साथ गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे और बास की बल्ली से हमला कर दिया। हमले से हीरा लाल सोनकर (62) अनूप सोनकर (48) विजय बहादुर (33) और वंदना (16) घायल हो गए। हीरालाल का पैर टूट गया है और सर में चोट आई है। घटना की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव फोर्स के साथ पहुच गए। पुलिस को आता देख सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

About Author