पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त मोo उमर गिरफ्तार/ घायल,
जौनपुर
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त मोo उमर गिरफ्तार/ घायल, कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की, एक देशी तमंचा मय एक जिन्दा कारतुस चेम्बर मे फंस हुआ .315 बोर, एक खोखा कारतुस व एक मिस कारतूस .315 बोर बरामद –
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्री फूलचंद पाण्डेय व चौकी प्रभारी कस्बा गौरा उपनिरीक्षक श्री रवि प्रकाश मय हमराह द्वारा दिनांक-20.11.2024 की रात्रि में विथर मोड़ के पास सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी मुखबिर खास की सूचना की एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं जो नशीला मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर में हमराही कर्मचारीगण के लिलहा मोड़ के पास खड़े थे की आजमगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल नजदीक आने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर में हमराही कर्मचारीगण द्वारा टार्च की रोशनी से रुकवाने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति अपने आप को घिरता देख तेज गति से भगाना चाहे जिससे मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तथा एक बदमाश वहाँ से बच कर भाग गया । दूसरे बदमाश को ललकारते हुए पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए बार बार कहा गया लेकिन इसी दौरान बदमाश पुनः अपना असलहा लोड करने लगा कि आत्मरक्षा में उक्त बदमाश को पकड़ने की नियत से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर द्वारा फायर किया गया,जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी वह घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर बताया । घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की, एक देशी तमंचा मय एक जिन्दा कारतुस चेम्बर मे फंस हुआ .315 बोर , एक खोखा कारतुस व एक मिस कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। घायल बदमाश मोहम्मद उमर उपरोक्त को मौके से सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया,जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहाँ पर इलाजरत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ( घायल )
वांछित अभियुक्त का नाम पता –
- विशाल कनौजिया पुत्र बिरजू कनौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।(फरार)
बरामदगी- - बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल ।
- एक देशी तमंचा 315 बोर ,एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास –
1. मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
1.मु0अ0सं0 172/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 48/2020 धारा 307/34/452/504/506 आईपीसी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 240/2020 धारा 504/506 आईपीसी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर - मु0अ0सं0 50/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 112/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 204/24 धारा 126(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 188/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 95/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 79/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2.उ0नि0 रविप्रकाश (चौकी प्रभारी गौरा) थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
3.उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
4.हे0का0 सुबाष यादव, हे0का0 विजय दूबे, हे0का0 लल्लन राम, हे0का0 वीरेन्द्र यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।