मनाया गया खाटू श्याम का जन्मदिन

Share

मनाया गया खाटू श्याम का जन्म दिन।
जफराबाद। कस्बे के नासही मोहल्ला स्थित बाबा लालदास मन्दिर के प्रांगण में मंगलवार को एकादशी के दिन बाबा खाटू श्याम का जन्म दिवस मनाया गया। मन्दिर परिसर में सुबह से ही बाबा खाटू श्याम को नहला- धुलाकर अंग वस्त्र पहनाकर उनका श्रृंगार किया गया।
सुबह से मन्दिर परिसर में भक्तों का आना जाना रहता है। सुबह ही खाटू श्याम बाबा का श्रृंगार कर व्रती महिलाओं द्वारा बाबा छप्पन भोग लगाया गया। इसके बाद भक्तों द्वारा कीर्तन भजन कर अन्त में केक भी काटकर खाटू श्याम का जन्म दिन मनाया गया । इस अवसर पर आरती देवी , सारिका, रजनी , रेनू वर्मा , प्रिंयाशी, सुशील मोदनवाल, रविकान्त मोदनवाल, संदीप सेठ, ईश्वरचन्द हलवाई आदि रहे।

About Author