महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का किया पारण

Share

महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का किया पारण
जफराबाद।भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को हर्षोहल्लास के साथ मनाया गया।सिर पर पूजा सामग्री और दउरा लेकर छठ पूजा घाटों पर लोग पहुंचने लगे थे।क्षेत्र के नावघाट,बीबीपुर घाट,बेलाव घाट,अखड़ो घाट सहित अन्य घाटों पर पर भक्त भारी संख्या में मौजूद रहे।
घाट पर आदि गंगा गोमती नदी में व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।उन्होंने अपने पुत्रों व पति की लंबी उम्र की मंगलकामना किया।अरुणोदय पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत का पारण किया।
शाम से ही सुबह पूजा के लिए महिलाओं ने सारी तैयारियां कर रखी थी। अर्घ्य देने के लिए फलों को सूप या डलिया में 6, 12 या 24 की संख्या में सजाया गया है। इसमें संतरा, अन्नास, गन्ना, सुथनी, केला, अमरूद, शरीफा, नारियल, साठी के चावल का चिउड़ा, ठेकुआ आदि शामिल किया गया। आज सुबह दूध, पानी और अन्य द्रव्य से उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

About Author