दबंग ने बजाज फाइनेंस कर्मचारी को अपने घर प बुलाकर पुरानी विवाद को लेकर जमकर की पिटाई, पुलिस ने दबंग के उपर की मुकदमा दर्ज–

दबंग ने बजाज फाइनेंस कर्मचारी को अपने घर प बुलाकर पुरानी विवाद को लेकर जमकर की पिटाई, पुलिस ने दबंग के उपर की मुकदमा दर्ज—
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र बिबनम ऊ गांव में एक दबंग ने अपने घर पर बुला कर एक बजाज फाइनेंस कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी । जानकारी सूत्र के अनुसार दिग्विजय मिश्र निवासी कुसांव थाना जलालपुर। जो एक बजाज फाइनेंस के कर्मचारी है। जिनका पुरानी विवाद दिपू यादव निवासी बिबनम उ से थी । पुरानी रंजीश को लेकर दीपू यादव ने दिग्विजय मिश्र को अपने घर पर बुला कर एक आटो फाइनेंस करने के लिए बुलाए जिसे दिग्विजय मिश्र पुरानी विवाद को भूल कर दीपू यादव के घर बिबन म उ के लिए चले गये। दीपू यादव पुरानी विवाद को लेकर दिग्विजय मिश्र से तु- तू मैं -मैं कर ली । फिर मौका पाकर दीपू यादव ने दिग्विजय मिश्र की पिटाई कर दी। वही दिग्विजय मिश्र ने स्थानीय थाने पर दीपू यादव के खिलाफ तहरीर दी । तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दी।