November 22, 2024

आत्महत्या के नियत से पानी टँकी पर चढ़े व्यक्ति को साहसी युवक ने बचाया

Share

आत्महत्या के नियत से पानी टँकी पर चढ़े व्यक्ति को साहसी युवक ने बचाया
जफराबाद।जलालपुर के मुरारपुर गांव में स्थित जलनिगम की टँकी पर गुरुवार की दोपहर को सरकारी आवास नही मिलने से आहत 57 वर्षीय अधेड़ आत्महत्या की नियत से ऊक्त टँकी पर चढ़ गया।साहसी ऑपरेटर के चलते वह आत्महत्या नही कर पाया।
जफराबाद क्षेत्र के समोपुर गांव निवासी गौतम चौहान ऊक्त टँकी पर बनी सीढ़ी से ऊपर चढ़ने लगा।अभी वह थोड़ा ऊपर चढ़ा था कि ऑपरेटर रतन सिंह परमार की नजर उसके ऊपर पड़ गयी।वह नीचे से उसे समझाते हुए खुद ऊपर चढ़ने लगे।किसी प्रकार ऊपर पहुंच कर उसको पकड़ कर नीचे ले आये।नीचे आकर उसने बताया कि उसको सरकारी आवास नही मिल रहा है।वह मड़हे में रहता है।सबसे कहकर वह हार चुका है।रतन परमार ने उसे समझाया कि वह अधिकारियों से कहकर उसे आवास दिलवा देगा।उसके बाद भी वह नही मान रहा था।जलालपुर पुलिस को भी ऑपरेटर ने सूचना दिया।पुलिस नही आयी।उसने चार घण्टे के मशक्कत के बाद उसके घर पहुंचाया।वहां पता चला कि उसके एक पुत्र को सरकारी आवास मिल चुका है।गौतम चौहान कुछ सनकी टाइप का है।उसके घर के लोगो ने कहा कि इसको पुलिस पकड़ कर ले जाय।प्रधान दौलत सिंह चौहान ने बताया कि गौतम चौहान के पुत्र को आवास मिला है।दूसरे पुत्र को भी मिलेगा।

About Author