November 8, 2024

मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज को लेकर विवाद बढ़ा,छह के खिलाफ मुकदमा

Share

मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज को लेकर विवाद बढ़ा,छह के खिलाफ मुकदमा
जफराबाद।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चक मिरदहा गांव में गुरुवार की रात युवती के मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज का उलाहना देने पहुंचे परिवार को मनबढ़ो ने मारपीट कर घायल कर दिया ।मारपीट की सूचना को लेकर थाने पर पहुंचे परीवारीजन को राहत न मिलने पर एसपी जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा से मुलाकात की।एस पी के निर्देश पर पिता पुत्र सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाइन बाजार थाना पुलिस आवश्यक कार्रवाही में जुट गई है
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिरदहाचकपुर गांव निवासी प्रियांशु पुत्र रविंद्र ने एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि दो सप्ताह पूर्व उसकी बहन प्रियंका के मोबाइल नंबर पर गांव निवासी वेद प्रकाश के लड़के आलोक ने आपत्तिजनक मैसेज भेजा था, क्योंकि प्रियंका की शादी होने वाली है तो इसका उलाहना मेरे द्वारा आलोक को दिया गया जिस पर आलोक ने मेरे साथ मारपीट की। उक्त मामले में 10 दिन पूर्व दोनों पक्षों में सुलह कर लिया गया था ,परंतु बीती रात प्रियांशु मार्केट से जरूरी सामान लेकर घर लौट रहा था रास्ते में ही आलोक ने प्रियांशु को मारा पीटा जिसका उलाहना लेकर प्रियांशु के पिता रविन्द्र आरोपी आलोक के पिता वेद प्रकाश के घर गए। उलाहना से खिंन्न खाए हुए वेदप्रकाश व उनके पुत्र आलोक ने प्रियांशु,प्रियंका,रविंद्र उसकी मां और बुआ को घर में खींच ले गए और मारा पीटा इसके संबंध में एसपी महोदय के आदेश पर आलोक व उसके पिता वेद प्रकाश सहित चार अन्य के खिलाफ आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत लाइन बाजार पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक के के चौबे से पूछे जाने पर बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author