December 2, 2024

गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली त्योहार का है असली उद्देश्य:ममता यादव

Share

गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली त्योहार का है असली उद्देश्य:ममता यादव

छितौना गांव में जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों में मिठाई बांटकर मनाई दिवाली

केराकत जौनपुर।

क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में दीपावली के अवसर पर ग्राम प्रधान ममता यादव ने के डी स्पोर्ट एकेडमी के बच्चों को मिठाई व पटाखे देकर दीपावली मनाई।इस दौरान गांव में स्थित जरूरतमंद बनवासी महिलाओं को भी मिठाई का डिब्बा वितरण किया गया मिठाई का डिब्बा पाकर बनवासी महिलाओं समेत बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।ग्राम प्रधान ममता यादव ने महिलाओं और बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां साझा करते हुए कहां कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली त्योहार का असली उद्देश्य है यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।साथ ही केडी स्पोर्ट एकेडमी के बच्चों से उनके सपनों और भविष्य के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि खेल में खिलाड़ियों को हार से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जीत से जहां खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाता है तो वहीं हारने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है आप सभी बच्चें खेल के साथ साथ खूब मेहनत से पढ़े।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव,आकाश यादव, गोलू यादव,पंकज यादव के समेत आदि लोग मौजूद रहे।

About Author