November 22, 2024

मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: दिब्यकान्त शुक्ल

Share

मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: दिब्यकान्त शुक्ल
श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 39वों पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
डा. तेज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे डा. मुकेश शुक्ला, डा. विकास यादव, डा. इरफान खान
जौनपुर। मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की। वहीं श्री गणेश के बगैर सनातन धर्म का कोई भी कार्य अधूरा माना जाता है। ऐसे में तीनों आराध्य के लिये ज्योति पर्व दीपावली में मां लक्ष्मी पूजनोत्सव का अनुष्ठान होता है। धरती पर केवल सनातन धर्म ही ऐसा है जिसका इतिहास एवं भविष्य अनन्त है। उक्त बातें दिब्यकान्त शुक्ल अध्यक्ष विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं अवकाशप्राप्त सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कही। वह नगर के सद्भावना पुल के बगल में स्थित केरारवीर मन्दिर के प्रांगण में श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के 39वें पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आये थे।
इसके पहले मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम अध्यक्ष डा. तेज सिंह वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, कार्यक्रम संयोजक जगदीश प्रसाद मौर्य, महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष धूप जलाते हुये माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, विजय सिंह, ​वि​शिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू के अलावा डा. आशुतोष सिंह, दिनेश यादव फौजी, राहुल सिंह, वैभव वर्मा, दीपक अग्रहरि, राकेश वर्मा, महेन्द्र प्रजापति आदि ने माल्यार्पण करके अतिथियों का स्वागत किया।
इसी क्रम में कृष्ण कुमार जायसवाल के स्वागत भाषण के बाद डा. राम नारायण सिंह, विजय सिंह, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, समाजसेवी संजीव यादव एडवोकेट सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि डा. मुकेश शुक्ल बाल रोग विशेषज्ञ ने बीते वर्ष के निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, पत्रकार दिलीप शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, आकाश केसरवानी, को स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही निर्णायक मण्डल के नये सदस्यगण— हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, संजय गुप्ता, मीरा अग्रहरि, रोशनी केसरवानी, ममता गुप्ता को फाइल दिया जिसके बाद मुख्य अतिथि दिब्यकान्त शुक्ल ने उन्हें शपथ दिलायी।
वहीं विशिष्ट अतिथि डा. विकास यादव सर्जन ने बीते वर्ष के शोभायात्रा में सहयोग करने वाले दिलीप जायसवाल, राहुल साहू, रंजीत अग्रहरि, संजीव यादव एडवोकेट, मनोज यादव, समाजसेविका प्रीति गुप्ता, उर्वशी ​सिंह सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया। साथ ही डा. इरफान खान हड्डी रोग विशेषज्ञ ने महासमिति से जुड़े नये लोगों को शपथ दिलाते हुये मेडल देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि डा. मुकेश शुक्ला ने जहां महासमिति के लिये सदैव खड़े रहने की बात कही, डा. इरफान खान ने कार्यक्रम में आने से अपने को गौरवान्वित महसूस बताया। डा. विकास यादव ने स्नेह एवं सम्मान के लिये महासमिति के प्रति कृतज्ञता जतायी। इसके बाद महासमिति ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके सम्मान में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम अध्यक्ष डा. तेज सिंह ने आगामी 9 से 16 नवम्बर तक नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर होने जा रहे श्रीराम कथा में आने की अपील करते हुये कहा कि महासमिति का यह कार्यक्रम जनपद में अद्वितीय है। सभी लोगों को अपने ईष्टदेव एवं धर्म के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रामजी जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत वैभव वर्मा एवं शिवा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व महासचिव ज्ञान प्रकाश आर्य, कोषाध्यक्ष संतोष यादव, प्रवक्ता केतन गुप्ता, सहायक लेखा परीक्षक कृष्णकान्त विश्वकर्मा, कार्यक्रम सचिव दिलीप जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, संकल्प अग्रहरि, शिवा वर्मा, सतीश मौर्य, डा. हर्षित गुप्ता सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अहिप अध्यक्ष अजय पाण्डेय, पत्रकार अखिलेश सिंह, पत्रकार मनीष मिश्र, मुकेश यादव, विमल सिंह, मनीष सेठ, विजय गुप्ता, संजय जांडवानी, आलोक सेठ, मनीषदेव, मनीष गुप्ता, संजय शुक्ला, चन्द्र प्रकाश तिवारी, संजीव चौरसिया, संजय गुप्ता, सुभाष गर्ग, दीपक श्रीवास्तव, मो. तबरेज, संजय मिश्र एडवोकेट, नीरज शाह, राहुल प्रजापति, अनिल जायसवाल हरिओम, दयाशंकर निगम, मनोज यादव, अब्दुल्ला तिवारी, महफूज अली सिद्दीकी सहित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

——इनसेट——
पण्डाल, लाइट, शोभायात्रा एवं झांकी में पुरस्कृ​त की गयीं ये समितियां
पण्डाल—— श्री श्री सार्वजनिक श्यामा काली पूजा बजरंग घाट कालोनी ताड़तला प्रथम, शिव शक्ति लक्ष्मी पूजा समिति नईगंज द्वितीय, श्रीराम लक्ष्मी पूजा समिति भण्डारी पुलिस चौकी ​तृतीय आये। लाइट—— नव युवा लक्ष्मी पूजा समिति हरदीपुर प्रथम, लक्ष्मी पूजा बाल संस्था प्रेमराजपुर द्वितीय, बाल गोपाल मित्र मण्डल कोरापट्टी तृतीय आये। झांकी—— सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजा बाल संस्था बेगमगंज प्रथम, नव बाल तरंग अहियापुर द्वितीय, न्यू कादम्बरी संस्था सिपाह तृतीय आये। शोभायात्रा—— सर्वोदय संस्था पान दरीबा प्रथम, नया सबेरा समिति जगदीश पट्टी द्वितीय, दिव्य ज्योति संस्था समोपुर तृतीय आये।

About Author