January 28, 2026

मटरू बिन्द मौत मामले मजिस्ट्रियल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज, को नामित

Share

जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि मटरू बिन्द (उम्र लगभग 50 वर्ष) पुत्र स्व० सहदेव बिन्द निवासी ग्राम-बड़ौना, थाना-शाहगंज, जनपद-जौनपुर को थाना-शाहगंज, जौनपुर पर लाया गया था, जो दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को थानें के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, न्यायहित में एवं शान्ति और कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच किया जाना समीचीन है।
अतः उक्त के दृष्टिगत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की सुसंगत धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज, जौनपुर को नामित करता हूँ, जो अतिशीघ्र जांच कर अपनी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

About Author