January 28, 2026

करेंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत,मचा कोहराम

Share

करेंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत,मचा कोहराम
जफराबाद।क्षेत्र के बीबीपुर गांव में गुरुवार की रात फर्राटा पंखे की चपेट में आकर एक 67 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
उक्त गांव गांव निवासी राम अकबाल सिंह पुत्र स्व राम कुबेर सिंह अपने पौत्र व बहु के साथ बैठे हुए थे।गर्मी अधिक होने के कारण फर्राटे पंखे को प्लग में लगा कर चालू किया।उसी समय पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गए।थोड़ी देर बाद वे गिर गए।परिवार के लोगों को तब पता चला कि उनको करंट लग गया है। परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया । जहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बेटे है बड़ा बेटा सोनू सिंह गांव में रहकर खेती व किसानी का काम करता है। वही दूसरा बेटा मोनु सिंह रोजी रोटी के लिए दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वही मृतक की पत्नी का 14 साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक अपने बड़े बेटे और बहू ,पोते के साथ गांव में रहकर बड़े बेटे के साथ खेती किसानी में हाथ बटाता था।

About Author