आधुनिक शिक्षा के लिए कम्प्यूटर के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी आवश्यक :-वंशराज सिंह

Share

आधुनिक शिक्षा के लिए कम्प्यूटर के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी आवश्यक :-वंशराज सिंह
1-मुख्य अतिथि ने दिया संस्था को एक कमरा बनवा कर देने का आश्वासन
जफराबाद।अब शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है।आज के शिक्षा में कम्प्यूटर के साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी अहम है।यह आज की आवश्यकता बन चुकी है।यह बातें शनिवार को सिरकोनी ब्लॉक के किशुनदास पुर में नवनिर्मित आर एस डिजिटल लाइब्रेरी के उदघाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख सिरकोनी वंशराज सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा रोजगारपरक है।आज बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान हो काफी आवश्यक है।कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुए समाजसेवी आशुतोष सिंह ने कहा कि शिक्षा को लेकर आज ग्रामीण अंचल के अभिभावक भी जागृत हो चुके हैं।उनको भी लगता है कि उनके बच्चे कम्प्यूटर सहित डिजिटल लाइब्रेरी से ज्ञान क्षमता को बढ़ाये।इस लिए ग्रामीण अंचल में इस तरह के कदम की भरपूर सराहना की जानी चाहिए।कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने डिजिटल लाइब्रेरी का फीता काटकर किया।ततपश्चात अतिथियों का संस्था के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार सिंह,प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता सिंह,रूपेश सिंह डिपले,डॉ इंद्रपाल सिंह,हिमांशु सिंह,सुधांशु सिंह,अंश सिंह,आदि ने मोमेंटो तथा माल्यर्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रणंजय सिंह तथा संचालन पीयूष कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर नागेंद्र सिंह,ओमप्रकाश सिंह,संजय सिंह,राजकुमार,जंग बहादुर यादव,अखिलेन्द्र सिंह,प्रवेश सिंह,ऋषिदेव सिंह,रामप्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वंशराज सिंह ने संस्था का एक कमरा बनांवने का आश्वासन दिया।अतिथि आशुतोष सिंह ने प्रांगण में हाइमास्ट लाइट लगवाने के आश्वासन दिया।

About Author