जलालपुर क्षेत्र के स ई नदी के किनारे बने तालाब में हर साल की तरह प्रशासन के अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों मूर्ति का हुआ विर्सजन

जलालपुर क्षेत्र के स ई नदी के किनारे बने तालाब में हर साल की तरह प्रशासन के अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों मूर्ति का हुआ विर्सजन —-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र स ई नदी के किनारे बने तालाब में हर साल की तरह जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जलालपुर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अंतर्गत क्षेत्र से आने वाले दुर्गा माता की मूर्ति का बड़े हर्षोल्लास के साथ मूर्तियों का स ई नदी के किनारे बने तालाब में विसर्जित किया गया मूर्ति विसर्जन पर जौनपुर जिले की जलालपुर क्षेत्र की पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद रही ।और आपको बताते चलें आने जाने वाले हर क्षेत्र के चौराहे के पर पुलिस प्रशासन अपनी पुरी जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखे। और मूर्ति विसर्जन के अस्थल पर। महिमापुर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता और, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार के साथ क्षेत्र के हल्का लेखपाल में हिमांशु, विनय , सतीश, धन्नजय विनय के साथ जलालपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग, और बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे
सी भारत न्यूज़ से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट