January 27, 2026

रेलवे कर्मचारी की ट्रेन के चपेट आने से मौत

Share

रेलवे कर्मचारी की ट्रेन के चपेट आने से मौत
जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के होज शिवाला ग्राम निवासी सुदर्शन कुमार राजभर 35वर्ष पुत्र वंशहरि राजभर बीती रात 8 बजे होज रेलवे क्रॉसिंग पार करके दुर्गा पूजा पंडाल में जा रहे थे की जौनपुर जंक्शन की तरफ से आराही ट्रेन की चपेट में आगये जिनकी मौके पर मौत हो गई स्थानिय लोगों ने परिवार को सुचना दी सुदर्शन का घर घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही है सुदर्शन कुमार जफराबाद रेलवे स्टेशन तैनात4 ग्रेड श्रेणी कर्मचारी थे जफराबाद रेलवे स्टेशन पर गैंगमैन का काम करते थे मौके पर रेलवे पुलिस पहुंच कर शव को कब्ज मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया

About Author