लहंगपुर गांव में आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ो लोगों नें किया प्रसाद ग्रहण
जौनपुर। विकास खण्ड जलालपुर के लहंगपुर अटहनू गांव में रविवार की रात्रि में नवरात्रि के पावन पर्व पर उक्त गांव निवासी राकेश कुमार चौहान के सहयोग से गांव में चौरा माता डिह के स्थान पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में गांव सहित अगल-बगल गांव से आये सैकड़ों लोगों प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण से पहले लोगों ने माता रानी की पुजा अर्चना की और गांव की महिलाओं ने भक्ति गीत गाते हुए माता रानी का श्रृंगार किया। नवरात्रि के पावन पर्व में फुलपुर कम्पनी के सीविल ठिकेदार राकेश कुमार चौहान के सौजन्य से गांव में माता रानी की मुर्ती का भी स्थापना की गई है। इस अवसर पर राकेश कुमार चौहान मुकेश चौहान, रामकेश चौहान, सुरेश चौहान, रामकेश यादव, बिन्दा यादव, अजय गौतम , रिंकू वर्मा, शोभनाथ यादव के साथ – साथ गांव और क्षेत्र के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
