घर से बैंक से पैसा निकालने गई महिला हुई लापता,गुमशुदगी दर्ज

घर से बैंक से पैसा निकालने गई महिला हुई लापता,गुमशुदगी दर्ज
जफराबाद।क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी सुलेखा निषाद 28 वर्ष पत्नी अजय निषाद शनिवार की दोपहर यूनियन बैंक की नेहरूनगर शाखा से पैसा निकालने गई थी।वहां से वह वापस घर नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों को अंदेशा है कि बैंक से निकलने के बाद रुपए के लिए उसके साथ कोई अप्रिय घटना न घट गई हो।काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का पता नहीं चला तब उसके पति अजय निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि महिला की सभी एंगल से खोजबीन की जा रही है।जल्द ही उसका पता चल जाएगा।