तालाब की वजह से चौरा माता मंदिर का चबूतरा गिरा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

Share

जाफराबाद कस्बे का मामला, गंभीर होते देख हरकत में आई पुलिस।

जफराबाद (जौनपुर) नगर पंचायत में स्थित मोहल्ला चक महमूद ने मछली पालन के लिए खोदे गए तलाब से गांव के चौरा माता मंदिर का चबूतरा ध्वस्त हो गया। गांव वालो ने तालाब खोदवाने वाले व्यक्ति से कई बार शिकायत किया। कोई सुनवाई न होने पर शनिवार को गांव के दर्जनों महिला पुरुष क्रोधित होकर शनिवार को सुबह विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची जफराबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर तालाब को पटवाने तथा पक्की नाप कराकर जगह को सुरक्षित करने की मांग किया। चौकी इंचार्ज के आश्वासन पर गांव वाले शांत हुए।  उक्त मोहल्ला निवासी अजहर शाह ऊर्फ रिंकू नाम का युवक कुछ वर्ष पहले गांव के चौरा के चबूतरे के किनारे मछली पालने के लिए तालाब खुदवा दिया। उक्त तालाब से चौरा माता का चबूतरा इस बरसात में टूट कर गिर गया। गांव के लोग इसकी शिकायत उक्त युवक से कई बार किया। गांव वालों ने कहा कि पिछले कई पीढ़ी से उक्त स्थान पर चौरा माता का पूजन किया जाता है। उक्त युवक चौरा माता के मंदिर के बगल में जबरदस्ती मछली पालन हेतु तालाब खुदवा दिया। उक्त तालाब उसके स्वयं के जमीन में नहीं है। गांव के आस्था के केंद्र को प्रभावित होते देख अंत में गांव वालों का गुस्सा फूट गया। शनिवार को सुबह उक्त स्थान पर पूजन अर्चन करने वाले दर्जनों ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चे इकट्ठे होकर प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी जाफराबाद चौकी इंचार्ज मनोज राय को हुई। तत्काल उन्होंने अपने हमराहियों को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उक्त स्थान की पक्की पैमाइश की मांग किया। जबरदस्ती तालाब व कब्जा से बेदखल करने की मांग किया। तालाब को तत्काल पटवाने की मांग किया। मंदिर के ध्वस्त चबूतरे की मरम्मत की मांग किया। मामले में चौकी इंचार्ज मनोज राय ने कहा कि तालाब खोदवाने वाले युवक की तलाश की जा रही है। गांव वालों को समझा बूझकर शांत कराया गया है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारी तथा लेखपाल को दे दी गई है। नाप करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

About Author