ग्राम पंचायत में बैठक के दौरान प्रधान व समर्थकों पर लगाया मारपीट का आरोप,दी तहरीर

ग्राम पंचायत में बैठक के दौरान प्रधान व समर्थकों पर लगाया मारपीट का आरोप,दी तहरीर
चंदवक, जौनपुर।क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदरी में विकास कार्य में अनियमितता व अवरुद्ध होने की शिकायत की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधान व उनके समर्थकों तथा शिकायत कर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। शिकायत कर्ताओं ने प्रधान सहित उनके समर्थकों पर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। शिकायत कर्ताओं में एक होम गार्ड बताया जा रहा है।
ग्राम पंचायत बोदरी के अभिषेक पांडेय,संजय तिवारी,अरुण तिवारी,आलोक पांडेय,बृजेश तिवारी सहित अन्य ने ग्राम पंचायत में विकास कार्य न कराएं जाने व कराएं गए कार्यों में अनियमितता की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की थी।जिसकी जांच के लिए खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अजीत कुमार व अन्य कर्मचारियों के साथ गए थे।प्राथमिक विद्यालय में हुई बैठक में शिकायत के संबंध में पूछताछ हो रही थी इसी बीच प्रधान समर्थकों व शिकायत कर्ताओं में कहासुनी शुरू हो गई जो थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। कहासुनी शुरू होते ही अधिकारियों ने बैठक स्थगित कर दिया।शिकायत कर्ताओं ने प्रधान साहबलाल जायसवाल व उनके समर्थकों पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।इस संबंध में बीडीओ नंदलाल कुमार का कहना है कि विकास कार्यों में अनियमितता के संबंध में शिकायत मिली थी जिसकी जांच के लिए टीम के साथ गए थे। बैठक के दौरान दोनों पक्ष विवाद कर लिया जिससे बैठक स्थगित कर दिया। मारपीट मेरे आने के बाद हुई होंगी तो मुझे जानकारी नहीं है।