बन्द घर से 40 हजार नगदी और गहने चोरी

Share

बन्द घर से 40 हजार नगदी और गहने चोरी
जफराबाद।क्षेत्र के आराजी किशुनपुर रामनगर भड़सरा गांव में बन्द घर से चोर 40 हजार नगदी सहित गहने उठा ले गये।पीड़ित को मंगलवार को घटना की जानकारी हुई।उसने पुलिस को तहरीर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
ऊक्त गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह का पैतृक घर क्षेत्र के ही शिवपुर गांव में है।शिवपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है।दिनेश सिंह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए हुए थे।22 या 23 सितंबर की रात बन्द घर के दरवाजों का ताला तोड़कर चोर घर मे रखा नगदी व गहने उठा के गए।पड़ोसियों की सूचना पर उन्हें घटना की जानकारी हुई।उनकी सूचना पर पुलिस खोजबीन में लग गई है।

About Author