September 21, 2024

देव एलाइड इंस्टीट्यूट का पांचवा दीक्षांत समारोह संपन्न

Share

देव एलाइड इंस्टीट्यूट का पांचवा दीक्षांत समारोह संपन्न

दीक्षांत समारोह में 50 छात्र – छात्राओं को डिप्लोमा व डिग्री प्रदान किया गया।

गोल्ड मेडल व सिल्वर पाकर छात्र- छात्राएं खुशी से झूम उठे

जौनपुर,मुरादगंज सीहीपुर स्थित देव एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट एवं ए. एच. इ. एच. मेडिकल इंस्टीट्यूट का पांचवा दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर समर बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर समर बहादुर सिंह ने कहा कि इस दीक्षांत कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम है। मनुष्य को अपने स्वजनों के बीच रहकर समाज में उन्नति करें वही सफल व्यक्ति है । इस संस्था से छात्र-छात्राएं निकालकर स्वयं रोजगार करे और साथ में दूसरों को भी रोजगार दे जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए, ऐसा दीक्षांत कार्यक्रम मैने किसी इंस्टिट्यूट को करते पहली बार देखा हूं।संस्था के सभी छात्र- छात्रओ को मुख्य अतिथि डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ राजीव कुमार व उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी के द्वारा 50 छात्र- छात्रओ को डिप्लोमा एवं डिग्री प्रमाण पत्र वितरण किया गया और डायरेक्टर/ प्रचार्य डॉ. आर. पी. यादव ने संस्था के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि सन 2004 से पैरामेडिकल कोर्स व इलेक्ट्रोपैथी कोर्स को चलाकर कम खर्च मे गरीबों का निदान किया जा रहा है जो बेरोजगारी को भी पैरामेडिकल की शिक्षा प्रदान करके युवाओं को रोजगार देंने की व्यवस्था देव एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट के द्वारा किया गया हैं, जिससे कम खर्च मे छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिची डा. आर.पी. बिन्द, विजयदत्त मौर्य एवं डा० विजय कुमार यादव ने इन्टीच्यूट में छात्र- छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया और अपने अनुभव को साझा किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्य चिकित्सा आधिकारी डा. राजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम का स्वरूप डॉक्टर संजय श्रीवास्तव (एच ओ डी) ने और संचालन ब्रह्मजीत सिंह ने किया। आए हुए सभी आगंतुओ का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर आर पी यादव व आभार प्रबंधक अयूब खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा० सुभाष चंद्र चौरसिया,उप प्राचार्य डा.लालमणि विश्वकर्मा, डा० शुभेन्द्र सबिता, डा० संजीव सिंह राजमणि, डा. विजय सिंह रघुवंशी, शैलेंद्र यादव,गरीश चन्द अंजनी, देवेंद्र यादव मुन्ना, अरुण सिंह, अरविंद गुप्ता सहित इन्स्टीच्यूट के सभी छात्र- छात्राओं व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Author