November 18, 2025

श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष महासचिव व पदाधिकारीयों ने नगर पालिका परिषद ईओ व अन्य अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो का किया निरीक्षण

Share

श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष महासचिव व पदाधिकारीयों ने नगर पालिका परिषद ईओ व अन्य अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो का किया निरीक्षण

नवरात्रि से पहले सभी सड़के हो जाएगी दुरुस्त

जौनपुर आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे विराट मां दुर्गा पूजनोतसव की तैयारी के संबंध में नगर की टूटी सडके ,गलियों एवं साफ सफाई तथा 12 अक्टूबर को होने वाले विराट मां दुर्गा की शोभायात्रा एवं विसर्जन की सुंदर व्यवस्था के संबंध में श्री दुर्गा पूजा महा समिति के अध्यक्ष मनीष देव मंगल एवं महासचिव मनीष गुप्ता तथा महासमिति के सदस्यों के साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर पवन कुमार एवं जल निगम निर्माण खंड नगरी इकाई के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता, ठेकेदारों के साथ नगर के विसर्जन घाट, नखास ओलन्दगंज मैहर मंदिर रोड, ईदगाह से नईगंज रोड, पॉलिटेक्निक से रूहट्टा ओलन्दगंज, चहारसू ,कोतवाली शकरमण्डी होते हुए कुत्तुपुर तक। साथ मे पान दरीबा किला से मानिक चौक होते हुए सिपाह तक। कोतवाली से भंडारी, कचहरी रोड आदि विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर मां दुर्गा पूजा प्रारंभ होने से पूर्व जर्जर सड़को की मरम्मत कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसी संदर्भ में बताया गया कि नगर की जर्जर सड़को के मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो नवरात्रि से बहुत पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।

About Author