September 21, 2024

दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त किया जाय कार्यवाही :अरविन्द पटेल

Share

दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त किया जाय कार्यवाही :अरविन्द पटेल

-ललितपुर की घटना को लेकर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने छ:सूत्रीय ज्ञापन सौंपा!

जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में राज्य पाल को नामित छ: सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को सौपा गया!ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने यह मांग किया की ललितपुर जनपद के नाराहट थाना क्षेत्र के गौना गांव में दंबगों के द्वारा व्यक्ति को मार-पीट कर जला देने के मामले में यह कहाँ कि इस प्रकार के गंभीर अपराध में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिया जाये|जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है प्रदेश के मुखिया सिर्फ नारा देते हैं कि अपराधी सब प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में देखा जाए तो प्रति दिन कहीं न कहीं कुछ ना कुछ अप्रिय घटनायें होती रहती है|पुरे मामले पर प्रकाश डालते हुए श्री पटेल ने कहा कि उक्त गांव में
साझे में बनाये गुम्मा बेचने के रुपये मांगने पर विपक्षियों ने घर में घुसकर परिजनों से मारपीट कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।उक्त गांव निवासी हुकुम सिंह पटेल ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व गुड्डू राजा निवासी ग्राम गौना के साथ दो लाख गुम्मा साझे में बनवाये थे। दोनों ने सात लाख रुपये में गुम्मा बेच दिए थे।उसके हिस्से के साढ़े तीन लाख रुपये नहीं दिए। रुपये मांगे तो कहा कि दे देंगे। छह सितंबर की रात 9 बजे उसके घर कृष्णगोपाल सिंह, गुड्डू राजा, रवि राजा, युवराज राजा, जीवाजी राव, शिवपाल सिंह अपने 2-3 साथियों के साथ आए। घर में घुसकर मारपीट करते हुए कुर्सी, ट्रैक्टर आदि सामान में तोड़फोड़ कर भाग गए। रास्ते में गौना स्टैंड पर उसका पुत्र इंदल सिंह मिला। आरोपियों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से मारपीट कर बाइक तोड़ दी। किसी प्रकार इंदल जान बचाकर भागा। पीड़ित का हालत गम्भीर बताया जा रहा है| इस दौरान सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने छ: सूत्रीय मांग निम्नवत् हैं|
1-पीड़ित परिवार को परमानेंट सरकारी सुरक्षा प्रदान किया जाए।
2-पीड़ित एवं परिवार जनों को तत्काल शस्त्र लाइसेंस मुहैया किया जाए।
3-सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त सजा दिया जाए।
4-पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का आर्थिक मदद किया जाए।
5-पीड़ित परिवार में एक सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए।
6-पीड़ित पक्ष इंदल पटेल का भट्ठे में लगाई गई धनराशि तत्काल गुड्डू ठाकुर से बसूलकर मुहैया कराई जाय!
इस दौरान त्रिभुवन सिंह पटेल,सरोज कुमार,राजकुमार सिंह पटेल,धीरज यादव,रवि प्रकाश पटेल,अमर बहादुर चौहान,राजेश पटेल,अवधेश मौर्य,जय मंगल मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे|

About Author