November 16, 2025

शिवदयाल सिंह चौरसिया का मनाया गया पुण्यतिथि

Share

शिवदयाल सिंह चौरसिया का मनाया गया पुण्यतिथि
जौनपुर!! लोक अदालत के जननायक चौरसिया समाज के राजनीतिक और सामाजिक पुरोधा पूर्व राज्यसभा सांसद सामाजिक न्याय के मसीहा परम पूज्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया का 29 में पुण्यतिथि पर मां शारदा डिजिटल एजुकेशन लिमिटेड जौनपुर में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर लाल चंद चौरसिया अध्यापक, एमडी शिराज मुख्य ट्रस्टी शीराज ए हिन्द सहयोग फाउंडेशन, कौशल यादव अधिवक्ता, मुकेश चौरसिया, रामबरन चौरसिया, पंकज चौरसिया, आर्यन, सिद्दीकी सचिन यादव, राजकुमार यादव, गौरव, विवेक विश्वकर्मा, अब्दुल अवनीश यादव, शुभम यादव, प्रभाकर यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

About Author