January 14, 2025

NPS/ UPS के विरोध में अटेवा का आक्रोश मार्च 26 को

Share

NPS/ UPS के विरोध में अटेवा का आक्रोश मार्च 26 को ::
26 सितम्बर को अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर NPS एवं UPS के विरोध में निकालेगा आक्रोश मार्च । इस संबंध में आज अटेवा जौनपुर की कोर कमेटी की बैठक माँ शारदा डिजिटल लाइब्रेरी जौनपुर में आयोजित हुई जिसमें 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली आक्रोश रैली की सफलता के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कमेटी ने सर्वसम्मति से पूर्वांचल कर्मचारी संघ के महामंत्री और अटेवा वाराणसी मण्डल के माण्डलिक उपाध्यक्ष श्री रमेश यादव को कार्यक्रम प्रभारी तथा जिला संगठन मंत्री श्री सुभाष सरोज , जिला कैडर प्रभारी श्री टी यन यादव , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. श्याम सुंदर उपाध्याय एवं डॉ यामिनी सिंह को कार्यक्रम का सह प्रभारी बनाया गया। जिला संयोजक चन्दन सिंह ने जनपद के सभी शिक्षक कर्मचारियों से अपील किया कि पेंशन आक्रोश मार्च में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम का हिस्सा बनें एवं ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनायें । इस अवसर पर जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव,जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक, जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव, जिला आई टी सेल प्रभारी संदीप चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लाल चंद्र चौरसिया, जिला संगठन मंत्री त्रय सुभाष सरोज,संदीप यादव, अरविंद यादव, जिला कैडर सह प्रभारी जगदीश यादव, जिला संयुक्त मंत्री ब्रह्मशील यादव रोहित सिंह एवं अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Author