September 19, 2024

राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज जौनपुर के 129 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Share

राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज जौनपुर के 129 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,

छात्रों के भविष्ठ निर्माण शिक्षको के साथ अभिभावकों की भूमिका विशेष होनी चाहिए : शुक्ल

JAUNPUR: शहर के मध्य स्थित उत्तर प्रदेश के सबसे प्राचीनतम संस्था राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज जौनपुर में स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं संस्थापक राजा श्री कृष्ण दत्त के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू राम विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा पूर्व शिक्षक एमएलसी, डॉ राजेश कुमार यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर और कार्यक्रम के अध्यक्ष कैप्टन डॉक्टर अखिलेश्वर शुक्ला को पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सत्य राम प्रजापति जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया तथा अपने भाषण के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय चौबे ने भी कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का अपने भाषण के माध्यम से सम्मान किया अभिनंदन किया तथा आभार व्यक्त किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय अपने प्रगति पथ पर अग्रसर है प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत शासन के द्वारा 75 लाख रुपया विद्यालय विकास हेतु प्राप्त हुआ है। माननीय सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी के द्वारा विद्यालय को सभागार के लिए 49 लाख रुपया तथा 10 किलोवाट का सोलर पैनल तथा ₹40000 किताब हेतु अनुदान दिया गया है। पूर्व शिक्षक विधायक डॉ प्रमोद मिश्रा ने इस सभा को संबोधित किया, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव, डायट प्रवक्ता श्री नीरज मणि त्रिपाठी सभा को संबोधित किया। अंत में प्रोफेसर कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ला ने छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया उन्होंने बताया कि अभिभावकों को बचपन से ही से ही बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे जिसमेंश्री रणजीत सिंह रमेश सिंह संतोष सिंह डॉक्टर राधा श्रीवास्तव अखिलेश पांडे रवींद्रनाथ शर्मा डॉक्टर अरविंद ओम प्रकाश साहब डॉ विनय सिंह डॉक्टर नीरज कुमार डॉ मयानंद उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता शामिल रहे कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य गण तथा उप प्रबंधक जियाराम यादव जी एवं पूर्व शिक्षक श्री महाबल यादव श्री प्रकाश नारायण सिंह श्री इंद्र बहादुर सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर विश्वनाथ यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के डॉक्टर रमेश चंद्र श्री रंजना चौरसिया रमेश कुमार त्रिपाठी तथा पूजा सिंह ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के प्रेमचंद अंजनी श्रीवास्तव डॉ बृजेश सिंह लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव रवि सिंह सत्य प्रकाश सिंह संजय सिंह बिंदो सिंह सिंह पवन साहू राघवेंद्र सिंह सुभाष यादव राजमणि यादव आनंद कुमार तिवारी सूरज तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थिति रहे।

About Author