September 19, 2024

रहमानिया सीरत कमेटी ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share

रहमानिया सीरत कमेटी ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

जौनपुर:- नगर के डढीयाना टोला मल्हनी पड़ाव पर ईद मिलादुन्नबी स अ व एवं जुलूस ए मदहे सहाबा को सम्पन्न कराने वाली रहमानिया सीरत कमेटी के आयोजक दानिश इकबाल ने ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्यम से मांग की कि उक्त प्रोग्राम में साफ़ सफ़ाई,जल की व्यवस्था,बिजली के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे। और पूर्व की भांति मिल रही सभी सुविधाओं को इस बार भी दिया जाए।

आपको बता दें कि इस वर्ष उक्त जलसा व जुलूस 1 व 2 अक्टूबर को मानना निश्चित हुआ है। 1 अक्टूबर को मोहल्ला डढ़ियाना टोला में क़ौमी यकजहती राष्ट्रीय एकता का प्रोग्राम होगा। उसी दिन शाही बड़ी मस्ज़िद के उत्तरी गेट से शाम 6 बजे से अंजुमन व फन ए सिपाह गरी के अखाड़ों का जुलूस उठकर अपने परंपरागत निर्धारित रास्तों से होता हुआ मोहल्ला बाग ए हाशिम रौज़ा क़दम रसूल पर पहुंच कर समाप्त होगा। 2 अक्टूबर की शाम 7 बजे से मोहल्ला डढ़ियाना टोला में नातिया कलाम का आयोजन होगा। जिसमें शहर की नात ख्वां अंजुमन अपने अपने कलाम पेश करेंगी।
ज्ञापन देने में
सरपरस्त जफर मसूद पूर्व अध्यक्ष मरकरी सीरत कमेटी. शाह आलम. साकिब अंसारी. सरताज अहमद. तालिब. दाऊद. अजमत खान कमर मंजर फिरोज शाहिद. यदि लोग मौजूद रहे

About Author