September 14, 2024

दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकल को दिनदहाड़े उठा ले गए चोर

Share

दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकल को दिनदहाड़े उठा ले गए चोर

रात ही नही अब दिन में भी पुलिस को मिल रही चोरों से चुनौती बढ़ी चोरी की घटना

बरसठी : स्थानीय क्षेत्र के रसुलहा गांव में मेन सड़क पर बने मकान पर खड़ी मोटरसाइकल हुई चोरी, सोशल मीडिया पर चोरी का वीडियो हो रहा वायरस।
आप को बता दे इन दिनों बरसठी में चोरों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम है। जिसका जीता जागता उदाहरण दिन में हुई चोरी की घटना से लगाया जा सकता है। चोर अभी तक रात में ही चोरी को घटना को अंजाम देते थे। लेकिन अब उनका हौसला बुलंद होता दिखाई दे रहा है। प्रमोद दयाशंकर त्रिपाठी जो मूल रूप से राजापुर गांव के रहने वाले है, वह अपना मकान रसुलहा रामपुर निगोह मार्ग पर बनवा कर परिवार संग रहते है। आज उनकी गाड़ी स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर गाड़ी नंबर Up 62 CK 0953 दिनदहाड़े घर से चोरी हो गया जब की पुलिस दिन रात गस्त कर रही उसके बावजूद चोरों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है। गाड़ी मालिक ने चोरी की सूचना 112 नंबर पर दे दी है पुलिस सीसी टीवी कैमरा खंगाल रही है।

About Author